सासाराम, मई 27 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। आगामी 30 मई को बिक्रमगंज में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए बन रहे स्टेज व पंडाल का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। जिसका निरीक्षण मंगलवार को बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया। वे सभा स्थल पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे। उपमुख्यमंत्री का स्वागत काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज व भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल द्वारा किया गया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री निर्माणाधीन मंच पर पहुंचे। जहां उपस्थित बिहार सरकार के भूमि व राजस्व सुधार मंत्री सह प्रधानमंत्री कार्यक्रम के शाहाबाद प्रभारी संजय सरावगी के साथ चर्चा करते हुए कार्यक्रम से संबंधित हरेक महत्वपूर्ण बिंदुओं को जानने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए पहली बार बिक्रमगंज में लग रहे सबसे बड़े पंडाल की भव्यता देख उपमुख्यमंत...