देवघर, मई 26 -- देवघर, प्रतिनिधि। पुनासी जलाशय योजना के तहत निर्माण कार्य के दौरान शनिवार की शाम को ढ़लाई कार्य होने के दौरान स्टेजिंग गिरने से सात मजदूर घायल हो गए थे। जिसमें दो घायलों की स्थिति एकदुम सुधार होने के कारण रविवार को डॉक्टर ने छुट्टी दे दी। वहीं अन्य पांच घायलों की स्थिति में सुधार होने की जानकारी दी । लेकिन सभी का इलाज जारी है। डॉक्टर के अनुसार अब सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। कार्यपालक अभियंता ने रविवार सुबह डॉक्टर के अनुसार सभी घायलों का सीटी स्कैन के अलावे डॉक्टर द्वारा लिखे जांच कराया । जांच रिर्पोट में दो महिला के माथे व मुंह में चोट होने का शिकायत पाया गया है। वहीं एक मजदूर का पैर टूट गया है। दूसरे का हाथ का हड्डी क्रैक हो गया है। यह घटना उस समय हुई जब मजदूर काम में व्यस्त थे और स्टेजिंग को सहारा देने वाली संर...