लखनऊ, जून 3 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विश्वविद्यालयों में अब विद्यार्थियों की सुविधा के लिए स्टूडेंट सर्विस सेंटर स्थापित किए जाएंगे। यह सर्विस सेंटर छात्रों को टेंशन से मुक्ति दिलाने का काम करेंगे। कॅरियर बनाने के दबाव में वह कोई गलत कदम न उठाएं और बेहतर ढंग से अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें। इसके लिए उन्हें जरूरी मार्गदर्शन व परामर्श दिलाया जाएगा। सर्विस सेंटर में कॅरियर काउंसलर व मनोवैज्ञानिक विद्यार्थियों की समस्याओं और उनकी हर उलझन को सुलझाने में मदद करेंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देश पर सभी राज्य विश्वविद्यालयों में इनकी स्थापना की जाएगी। विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने आ रहे विद्यार्थी गाइडेंस न मिलने के कारण जरा-जरा सी बात पर अवसाद में आ जाते हैं। विश्वविद्यालय परिसर में सहपाठियों व शिक्षकों से वह अपनी समस्या को बत...