धनबाद, अप्रैल 1 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद के स्टूडेंट जिमखाना (छात्र संघ) के प्रेसीडेंट बने प्रियांश केडिया ने कहा कि मेरी प्राथमिका स्टूडेंट वेलनेस मेंटरशिप प्रोग्राम शुरू करने की है। जल्द ही आईआईटी प्रशासन के साथ बैठक कर इसे धरातल पर उतारने का प्रयास करूंगा। कोई छात्र तनाव में नहीं रहे। प्रत्येक छात्र कम से कम एक महीना में एक बार अपने मेंटर से मिलकर अपनी बात रखें। मेंटर यह देखें कि कोई इश्यू नहीं रहे। यह प्रशासन के साथ बैठक में तय होगा कि कितने छात्रों के ग्रुप को एक मेंटर मिलेंगे। नवनिर्वाचित प्रेसीडेंट प्रियांश ने कहा कि कैंपस में खेल की सुविधाओं में बढ़ोतरी कराने पर फोकस रहेगा। वर्ष 2026 में आईआईटी धनबाद में इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स आईआईटी धनबाद में प्रस्तावित है। हॉस्टल में खाने समेत अन्य मुद्दों की भी नियमित मॉनिटर...