उधम सिंह नगर, सितम्बर 22 -- रूस और यूक्रेन में तीन साल से ज्यादा समय से युद्ध चल रहा है। इस भीषण युद्ध का असर इन दोनों देशों ही नहीं भारत के नागरिकों पर भी पड़ रहा है। पंजाब के मोगा के बाद एक और भारतीय छात्र को रूस में जबरन सेना की ट्रेनिंग देकर यूक्रेन युद्ध में झोंकने का आरोप है। मामला उधम सिंह नगर जिले का है। राकेश 7 अगस्त को स्टूडेंट वीजा पर रूस गया था, 30 अगस्त से उसका कुछ अता-पता नहीं है। परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।7 अगस्त को रूस गया था राकेश शक्तिफार्म कुसमोठ निवासी राकेश कुमार (30 वर्ष) पुत्र राजबहादुर मौर्या इसी साल 7-8 अगस्त को स्टडी वीजा पर रूस गया था। वहां पहुंचने के बाद उसने घर फोन कर बताया था कि वह कठिन परिस्थितियों में फंस गया है। राकेश के बड़े भाई दीपू मौर्या ने 5 सितंबर को विदेश मंत्रालय को ईमेल कर पूरी घटना ...