चाईबासा, दिसम्बर 19 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 32वीं एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मैच में स्टूडेंट क्लब चाईबासा ने एक नजदीकी मुकाबले में चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी को मात्र एक विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की टीम 32.4 ओवर में मात्र 138 रन बनाकर आल आउट हो गई। सचिन दूबे ने पाँच चौके की सहायता से 34, राहुल छत्री ने तीन चौके एवं एक छक्का की मदद से 32 तथा परमजीत सिंह ने 26 रन बनाए। स्टूडेंट क्लब चाईबासा की ओर से यशस्वी गौतम ने किफायती गेंदबाजी करते हुए मात्र 12 रन देकर तीन खिलाड़ियों को चलता किया। अभिषेक नाथ, कैफ जमील एवं मो० साकिब ...