मुंगेर, अप्रैल 13 -- मुंगेर। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) राज्य में 34 वें स्थान से अब शीर्ष पर आ गया है। जबकि रैंकिंग में दूसरे स्थान पर अररिया और तीसरे स्थान पर शेखपुरा ने जगह बनाई है। डीआरसीसी के माध्यम से शक्षिति युवाओं के लिए तीन प्रमुख योजना संचालित की जा रही हैं। युवाओं के लिए यह लाभकारी साबित हो रहा है। इसके माध्यम से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम और मुख्यमंत्री नश्चिय स्वयं सहायता भत्ता योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सरकार की ओर से सात नश्चिय में एक नश्चिय आर्थिक हल, युवाओं का बल कार्यक्रम चला रहा है। इन योजनाओं से जोड़ने को लेकर शक्षिति युवाओं के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है। युवाओं की सुविधा के लिए केंद्र में काउंटर की व्यवस्था की गई है। दो अक्टूबर 2016 को योजना की ह...