बक्सर, अगस्त 27 -- युवा के लिए ---- बोले डॉ. रामनरेश इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर हुई संगोष्ठी योजना का लाभ प्राप्त कर आसानी से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे बक्सर, हमारे संवाददाता। इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को बिहार सरकार की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम नरेश राय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है। जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना से गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चे भी आर्थिक अभावों के कारण अपनी पढ़ाई रोक देते थे। लेकिन इस योजना का लाभ प...