भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। समाहरणालय परिसर में सोमवार को डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत जिले के अधिकतम विद्यार्थियों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा की गई। डीडीसी ने सभी प्राचार्यों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने महाविद्यालयों में छात्रों को इस योजना के बारे में जागरूक करें तथा निर्धारित समय सीमा के अंदर अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करें। डीडीसी ने स्पष्ट कहा कि योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना है। ऐसे में प्रत्येक प्राचार्य की जिम्मेदारी है कि वे छात्रों को आवेदन के लिए प्रेरित करें और किसी भी पात्र छात्र को वंचित न रहने दें। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी महावि...