मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, वसं। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले ऋण को ब्याजमुक्त करने की मुख्यमंत्री की घोषणा की जिला जदयू ने सराहना की है। जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा ने इसे छात्रों के हित में उठाया गया बड़ा कदम बताया। कहा कि सीएम ने न केवल ब्याज माफ कर दिया है, बल्कि मूल धन चुकाने के लिए निर्धारित समय सीमा में भी विस्तार किया है। अब 2 लाख तक के ऋण को 60 की जगह 84 एवं उससे अधिक 4 लाख तक के ऋण को 84 की जगह 120 किस्तों में चुकाया जा सकेगा। इससे समाज के सभी तबके के छात्रों को लाभ होगा। अब आर्थिक तंगी से किसी होनहार विद्यार्थी को पढ़ाई बीच में नहीं छोड़नी पड़ेगी। मौके पर जिला संगठन प्रभारी रॉबिन सिंह, शैलेश कुमार शैलू, सौरभ कुमार साहेब, प्रो. अरुण पटेल, फौजी विमल, रमेश कुमार ओझा, हरिवंश नारायण सिंह, मनोज कुमार कुशवाहा, अखिलेश ...