मुंगेर, मार्च 2 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र(डीआरसीसी) के माध्यम से शिक्षित युवाओं के लिए तीन प्रमुख योजना संचालित की जा रही है। युवाओं के लिए यह कारगर साबित हो रहा है। इसके माध्यम से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,कुशल युवा कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सरकार की ओर से विकसित बिहार के सात निश्चय में एक निश्चय आर्थिक हल, युवाओं का बल कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इन सभी योजनाओं से जोड़ने को लेकर शिक्षित युवाओं के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है। योजनाओं का लाभ उठाने के लिये शिक्षित युवा अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड व फोटो जमा कर आवेदन कर सकते हैं। युवाओं की सुविधा के लिए केंद्र में काउंटर की व्यवस्था की गई है। 2 अक्टूबर 2016 को य...