सीतामढ़ी, जून 6 -- सीतामढ़ी। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) का निरीक्षण गुरुवार को डीएम रिची पांडेय ने किया। निरीक्षण के क्रम में डीआरसीसी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की उन्होंने समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के क्रियान्वयन के दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का निर्देश डीआरसीसी प्रबंधक समेत संबंधित अधिकारियों को दिया। उक्त योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक लोग जागरुक हो सके इस बावत पंचायत वार रोस्टर बनाकर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि आवश्यक जांच के बाद ही आवेदनों को अस्वीकृत किया जाए। डीएम ने उक्त तीनों योजनाओं में जिले की ...