पलामू, नवम्बर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन ने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय(एनपीयू) में परीक्षा परिणाम जारी करने में विलंब करने का आरोप मढ़ते हुए गुरुवार को प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट में तालाबंदी कर विरोध जताया। फेडरेशन के सदस्यों ने पहले एनपीयू के डीएसडब्ल्यू और परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात कर यह जानने का प्रयास किया कि परीक्षा परिणाम जारी करने में विलंब क्यों हो रहा है? संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद आक्रोशित छात्रों ने तालाबंदी की। छात्र नेताओं ने कहा कि स्नातकोत्तर सत्र 2022-24 का परीक्षा परिणाम अभी तक नहीं निकाला गया है। इससे विद्यार्थियों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। छात्र नेता श्रवण सिंह ने कहा कि एनपीयू प्रशासन में कोई सिस्टम नहीं बन पाया है। जिलाध्यक्ष विपिन यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशा...