नई दिल्ली, जून 26 -- राजस्थान में ओपन स्कूल से पढ़ाई कर रहे छात्रों को अब परीक्षा के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) ने छात्रों की सुविधा को देखते हुए एक नई पहल की है, जिसके तहत स्टूडेंट्स अपनी पसंद के विषय और तारीख के अनुसार "ऑन डिमांड एग्जाम" दे सकेंगे। इस नई व्यवस्था की शुरुआत 1 जुलाई 2025 से की जा रही है। हर साल करीब 1.50 लाख छात्र राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए पंजीकरण करवाते हैं। अब तक इन्हें साल में दो बार - मार्च-अप्रैल और अक्टूबर-नवंबर में - ही परीक्षा देने का मौका मिलता था। लेकिन अब शिक्षा विभाग की इस नई पहल से छात्रों को उनकी सुविधा के अनुसार परीक्षा देने की आज़ादी मिलेगी। शिक्षा विभाग के निवर्तमान निदेशक आशीष मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई महीने से राज्य के ...