नोएडा, जुलाई 29 -- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सांसद पत्नी डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की मंगलवार को पिटाई कर दी गई। एक न्यूज डिबेट शो में हिस्सा लेने के लिए नोएडा पहुंचे रशीदी पर स्टूडियों में ही हमला कर दिया गया। मौलाना ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ ऐसा किया है। रशीदी ने कहा कि उन्हें तीन दिन से लगातार धमकियां मिल रही थीं और वह शाम 4 बजे दिल्ली पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करवाने के लिए जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही हमला हो गया। रशीदी हमले के बाद शिकायत दर्ज कराने के लिए नोएडा के पुलिस के पास पहुंचे। उन्होंने थाने से ही एक चैनल को फोन पर बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं की ओर से उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही थीं। उन्होंने कहा, 'मुझे परसो से लगातार समाजवादी पार्टी के ...