नई दिल्ली, जुलाई 16 -- इजरायल और सीरिया के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है। बुधवार को इजरायली सेना ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में स्थित रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय और राष्ट्रपति भवन के नजदीक एयरस्ट्राइक कर दी। हमला बेहद भयावह था, कुछ ही सेकंड में इमारत जमींदोज हो गई। बताया जा रहा है कि इजरायली बलों ने दो ड्रोन हमले किए। इस हमले का मंजर भी सामने आया है, जब दमिश्क के एक न्यूज चैनल की एंकर लाइव प्रसारण कर रही थी और उसी दौरान जोरदार धमाके की आवाज के साथ उनकी चीख निकल जाती है। इजरायली रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज़ ने खुद इस हमले की पुष्टि की। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि "दमिश्क स्थित सीरियाई सैन्य मुख्यालय के प्रवेश द्वार को निशाना बनाया गया।" यह कार्रवाई सीरियाई सेना को सुवैदा से पीछे हटने की चेतावनी के बाद की गई है।हमले का खौफनाक मंजर इस भयावह ह...