हाजीपुर, अगस्त 18 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र प्रेक्षागृह की कमी झेल रहे वैशाली में कलाकारों की परेशानी को देखते हुए बाबू शिवजी राय मेमोरियल लाइब्रेरी हाजीपुर में 'स्टूडियो थियेटर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भिखारी ठाकुर कृत भोजपुरी नाटक बिदेसिया का मंचन किया गया। स्टूडियो का उद्घाटन वरिष्ठ कला निदेशक क्षितिज प्रकाश ने किया। श्री प्रकाश ने कहा कि जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण जिला एवं जिला मुख्यालय हाजीपुर में रंगकर्मियों के लिए एक भी जगह नहीं है जहां वे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें। वैशाली कला मंच और टाउन हॉल की स्थिति दयनीय हो चुकी है। जिले की कला संस्कृति की विरासत पर जिला प्रसाशन का कोई ध्यान नहीं है। मजबूरी में स्टूडियो थियेटर की कल्पना को साकार करने की हम कलाकारों की कोशिश है। पलायन और स्त्री वियोग पर आधारित नाटक बिदेसिया में रोज...