मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बेला महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राध्यापकों के लिए निर्माण होनेवाले स्टूडियो क्वार्टर निर्माण के लिए चार संवेदक सामने आये हैं। बोली की तकनीकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इनमें दो निर्माण कंपनी मुजफ्फरपुर, एक भोजपुर और एक समस्तीपुर की है। अब संवेदकों के चयन के लिए फाइनेंशियल बोली लगेगी। सबसे कम बोली वाले संवेदक को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। भवन निर्माण विभाग ने इसके निर्माण के लिए 4.33 करोड़ की राशि तय कर रखी है। इससे कम वाले संवेदक को टेडर आवंटित कर दिया जाएगा। नौ महीने में निर्माण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पारू ब्लॉक व कार्यालय कॉम्लेक्स का होगा निर्माण : इधर, भवन निर्माण विभाग पारु प्रखंड के ब्लॉक व कार्यालय कॉम्पलेक्स का निर्माण कराएगा। इसे लेकर विभाग को सरका...