मुरादाबाद, जुलाई 22 -- टीएमयू के भारतीय ज्ञान प्रणाली (आईकेएस) सेंटर की ओर से शिक्षा के माध्यम से मूल्यों का समावेशः भारतीय ज्ञान प्रणाली के संदर्भ में चर्चा हुई। इस फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) में टीएमयू आईकेएस सेंटर के डॉ. अनुपम जैन ने बतौर मुख्य वक्ता भारतीय ज्ञान परंपरा की वैज्ञानिकता, व्यावहारिकता और समसामयिक उपयोगिता पर प्रकाश डाला। शिक्षा में मूल्यों का समावेश करके ही एक सशक्त समाज और राष्ट्र की नींव रखी जा सकती है। आईकेएस सेंटर की समन्वयक डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि यह एफडीपी न केवल शिक्षकों को आईकेएस की वैचारिक गहराइयों से जोड़ने का माध्यम बना, बल्कि शिक्षा में मूल्यों की पुनर्स्थापना की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ। फिजियोथेरेपी विभाग की डॉ. नीलम चौहान ने कहा कि जहां आधुनिक तकनीकी उपकरण दक्षता बढ़ाते हैं, वहीं ये...