नई दिल्ली, जून 25 -- इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का भी मानना है कि भारत के पास टेस्ट जीतने के मौके थे लेकिन उन्होंने उन्हें गंवा दिया। ब्रॉड ने बेन डकेट के प्रदर्शन की तारीफ की है, जिन्होंने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा था। स्टुअर्ट ब्रॉड ने चौथे दिन भविष्यवाणी की थी कि भारत ये मैच जीतने के करीब है लेकिन खराब गेंदबाजी और फील्डिंग के कारण भारत को मैच में हार का सामना करना पड़ा। स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, ''जब आप इस तरह का टेस्ट मैच जीतते हैं तो यह एक शानदार एहसास होता है। भारत के पास इस मैच को नियंत्रित करने के कई मौके थे।'' उन्होंने कहा, ''इंग्लैंड ने बस संघर्ष किया और कड़ी टक्कर दी। लक्ष्य का पीछा करने के मामले में यह शानदार परिणाम था। डकेट ने शानदार प्रदर्शन किया। यह अविश्वसनीय है कि यह टीम लगातार ऐसा कर रही है।'' पूर्व क...