नई दिल्ली, जून 14 -- दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। अफ्रीका की टीम ने 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। इससे पहले 1998 में टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम को 15 साल बाद आईसीसी फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा है, जबकि उनके स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ दो बार आईसीसी फाइनल हारने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम 2023-25 चक्र में बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान पर सीरीज जीत, न्यूजीलैंड के खिलाफ हार और भारत के खिलाफ ड्रॉ के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंची, जहां टीम ने पिछले सीजन की चैंपियन रही ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक कुल 10 आईसीसी टूर्न...