जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- जमशेदपुर फुटबॉल क्लब (जेएफसी) ने पुष्टि की है कि स्टीवन डायस आगामी एआईएफएफ सुपर कप के लिए मुख्य कोच बने रहेंगे। डायस पहले सहायक कोच के तौर पर टीम से जुड़े थे और पिछले सीज़न में इंडियन सुपर लीग व सुपर कप में जेएफसी की प्रगति में अहम भूमिका निभा चुके हैं।स्टीवन डायस ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं और खिलाड़ियों के साथ मिलकर अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि टीम जल्द ही नए खिलाड़ियों के आने की भी प्रतीक्षा कर रही है। वहीं, जेएफसी के सीईओ मुकुल चौधरी ने डायस को युवा और ऊर्जावान कोच बताते हुए उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया।सुपर कप 2025-26 में जेएफसी ग्रुप बी में एफसी गोवा, नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड और इंटर काशी का सामना करेगी। यह प्रतियोगिता न केवल प्रतिष्ठित है बल्कि इसके विजेता को ए...