जमशेदपुर, अगस्त 22 -- जमशेदपुर एफसी के अंतरिम मुख्य कोच स्टीवन डायस ने जेएसए लीग मुकाबले से पहले क्लब की रिजर्व टीम से मुलाकात कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने सीनियर टीम की व्यस्तताओं के बीच समय निकालकर युवा खिलाड़ियों को अनुशासन, जुनून और आज़ादी से खेलने का संदेश दिया। प्री मैच की तैयारी के दौरान डायस ने टीम को पास बुलाकर प्रेरक संबोधन किया और प्रतीकात्मक अंदाज में कप्तान का आर्मबैंड मिडफील्डर रोनाल्डो सिंह को सौंपा। अब रोनाल्डो जेएफसी रिजर्व्स का नेतृत्व करेंगे। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डायस ने कहा कि हर बार जब आप मैदान पर उतरते हैं, जेएफसी, हमारे शहर और हमारे प्रशंसकों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस बैज को गर्व से पहनें और अपनी यात्रा पर विश्वास रखें। इस मुलाकात से खिलाड़ियों में नया उत्साह देखने को मिला। डायस अपने प्रत्यक्...