चाईबासा, अक्टूबर 9 -- गुवा, संवाददाता। स्टील सेक्रेटरी संदीप पॉन्ड्रिक के गुवा दौरे को लेकर प्रशासन और गुवा सेल प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर ली है। उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया है। दौरे के दौरान सेक्रेटरी का हेलीकॉप्टर गुवा एयर स्ट्रिप में बनाए गए विशेष हेलीपैड पर लैंड करेगा, जिसके लिए सुरक्षा घेरा और तकनीकी इंतज़ाम भी पूरे कर लिए गए हैं। वहीं, गुवा सेल प्रबंधन ने भी उनके आगमन की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है। क्षेत्र में कार्यालय भवनों और कॉलोनियों की रंग-रोगन की जा रही है। साथ ही टूटी सड़कों की मरम्मत और सफाई अभियान भी तेज़ी से चल रहा है। स्टील सेक्रेटरी के दौरे के दौरान गुवा खदान विस्तार और उत्पादन स्थिति की समीक्षा होगी। इस दौरान स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष...