जमशेदपुर, दिसम्बर 7 -- देश की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित एमेच्योर गोल्फ प्रतियोगिताओं में शामिल स्टील सिटी गोल्फ टूर्नामेंट अपने 75वें संस्करण का आयोजन 16 से 18 जनवरी तक जमशेदपुर में करेगा। 1951 में स्थापित यह टूर्नामेंट टाटा स्टील के नेतृत्व में वर्षों से देशभर के श्रेष्ठ गोल्फरों, कॉरपोरेट हस्तियों और खेल प्रेमियों को आकर्षित करता आया है। टूर्नामेंट का आयोजन बेल्डीह गोल्फ कोर्स और गोल्मुरी गोल्फ कोर्स पर होगा। पटना, भुवनेश्वर, कोलकाता, दिल्ली, रांची सहित विभिन्न शहरों से लगभग 300 गोल्फर इसमें हिस्सा लेंगे। स्थानीय गोल्फर भी बड़ी संख्या में प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे, जिससे आयोजन का उत्साह और बढ़ेगा। जमशेदपुर गोल्फ कैप्टन डीबी सुंदर रामम, गोल्फ सेक्रेटरी नीरज सिन्हा और गोल्फ सीईओ एलन सिंह ने सभी को इसमें शामिल होने का निमंत्रण दिया है। ...