नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- भारत ने सोमवार को कुछ स्टील प्रोडक्ट्स पर 200 दिन के लिए 12 प्रतिशत अस्थायी सेफगार्ड ड्यूटी लगाया है ताकि घरेलू कंपनियों को सस्ते आयात के फ्लो से बचाया जा सके। राजस्व विभाग की नोटिफिकेशन के मुताबिक लगाई गई ड्यूटी के प्रकाशन की तारीख से 200 दिन की अवधि (जब तक कि इसे पहले रद्द, प्रतिस्थापित या संशोधित नहीं किया जाता) के लिए प्रभावी रहेगी। बता दें कि यह निर्णय वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (DGTR) की सिफारिश पर लिया गया है।पिछले महीने DGTR ने की सिफारिश पिछले महीने वाणिज्य एवं व्यापार मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले व्यापार उपचार महानिदेशालय (DGTR) ने सस्ते आयात को रोकने के प्रयासों के तहत कुछ स्टील प्रोडक्शन पर 200 दिनों के लिए 12% टैरिफ लगाने की सिफारिश की थी। दिसंबर 2024 में DGTR ने फैब्रिकेशन...