पिथौरागढ़, मई 7 -- पिथौरागढ़। दौला गांव में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। दौला वार्ड की पार्षद शेरिन नगरकोटी ने बताया कि स्टील टैंक में पानी का रिसाव हो रहा है। आंवलाघाट व ठूलीगाड पंपिग योजना से टैंक को नहीं जोडा गया है। मिशन टैंक से भाटकोट स्थित टैंक में पानी की सप्लाई नियमित नहीं की जा रही है। कहा कि लाइनमैन के समय पर उपलब्ध नहीं होने से पानी की समस्या बढ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...