बोकारो, नवम्बर 30 -- चित्र परिचय:04: गुब्बारा उड़ा कर टूर्नामेंट का शुभारंभ करते अतिथि। बोकारो, प्रतिनिधि। बीएसएल के डिप्लोमा इंजिनीयर्स के तरफ से टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट स्टील चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत रविवार को सेक्टर 4 क्रिकेट स्टेडियम में किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन बीजीएच के सीएमओ डॉ अनिंदा मंडल और डॉ इंद्रानिल चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ा कर किया गया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में ईटीएल के महाप्रबंधक उपस्थित रहे। पिछले 3 वर्षों से बीएसएल के डिप्लोमा कर्मचारियों की ओर से सफलतापूर्वक इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों से नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों की कुल 28 टीमों ने भाग लिया है। टूर्नामेंट में कुल 62 मैच खेले जाएंगे। जिसमे से 40 लीग मैच, सुपर 13 के लिए ...