रुद्रप्रयाग, जनवरी 27 -- भीरी डमार मोटरमार्ग पर 48 मीटर स्टील गार्डर पुल का निर्माण कई वर्षों बाद भी न होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को क्रमिक धरना शुरू कर दिया गया। केदारनाथ हाईवे पर जहां से डमार गांव के लिए सड़क कटी है, उस स्थान पर ग्रामीणों द्वारा विभाग एवं ठेकदार की लेट लतीफी से नाराज होकर क्रमिक धरना प्रारम्भ किया गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि मांग पूरी न हुई तो एक फरवरी को केदारनाथ हाईवे जाम कर दिया जाएगा। वहीं ग्रामीणों की मांग का संज्ञान लेते हुए केदारनाथ विधायक ने जिलाधिकारी को अतिशीघ्र इस पर कार्यवाही करने को कहा है। पीएमजीएसवाई जखोली द्वारा भीरी डमार मोटर मार्ग का निर्माण 11 फरवरी 2016 में प्रारम्भ हुआ था, जिसे 1 दिसम्बर 2017 तक पूर्ण होना था। जबकि इसी मोटर मार्ग पर मन्दाकिनी नदी पर 48 मीटर स्टील गार्डर पुल का नि...