गोपालगंज, जून 4 -- - अधूरे निर्माण को लेकर सांसद ने की है मांग, प्रस्ताव को जल्द मंजूरी की संभावना - तकनीकी कारणों से दोबारा शुरू हुआ निर्माण कार्य कई महीनों से है बंद गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डुमरिया में अधूरे पुल का निर्माण अब स्टील गटर से होने की संभावना है। गोपालगंज के सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने एनएचएआई के दिल्ली मुख्यालय से जल्द इस पर निर्णय किए जाने की बात कही है। गौरतलब है की इस पुल का निर्माण प्री स्ट्रेस कंक्रीट से हो रहा था। लेकिन, तकनीकी खामी आने की बाद स्टील गटर से निर्माण पर एनएचएआई में विचार-विमर्श चल रहा है। ज्ञात हो कि ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत गंडक नदी से गुजरने वाली एनएच 27 के लिए गंडक नदी पर नए सेतु का निर्माण वर्ष 2008 में शुरू हुआ था। तब सेतु निर्माण को लेकर 88 करोड़ की राशि तय थी। वर्ष 2011 में...