नई दिल्ली, जुलाई 11 -- हर रसोईघर में स्टील के बर्तन इस्तेमाल में लाए ही जाते हैं। खाना सर्व करने से ले कर खाना स्टोर करने तक लिए स्टील से बने बर्तन मौजूद होते हैं। ये देखने में चमकदार होते हैं और टूटने का भी कोई डर नहीं होता, इसलिए रेगुलर इस्तेमाल के लिए ये बेस्ट होते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि कुछ चीजों को स्टील से बने बर्तनों में स्टोर नहीं करना चाहिए? जी हां, ऐसे कई फूड आइटम हैं जो स्टील के साथ रिएक्ट करते हैं, जिस वजह से उनका स्वाद तो खराब होता ही है, साथ ही वो सेहत के लिए भी नुकसानदायक हो सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे कुछ फूड आइटम्स के बारे में।दही दही को कभी भी स्टील के बर्तन या कंटेनर में नहीं रखना चाहिए। दरअसल दही थोड़ी एसिडिक यानी अम्लीय प्रकृति की होती है। जब आप इसे लंबे समय तक के लिए स्टील के बर्तन में स्टोर करते हैं, तो इसक...