देहरादून, फरवरी 13 -- बिजली चोरी से जुड़े संभावित क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर की भूमिका को यूपीसीएल ने बताया अहम यूपीसीएल चलाएगा आक्रामक अभियान, कर्मचारी, अधिकारियों के घरों पर शत प्रतिशत स्मार्ट मीटर देहरादून, मुख्य संवाददाता। बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर गरमाती सियासत के बीच ऊर्जा निगम ने आक्रामक अभियान छेड़ने की तैयारी कर ली है। इसकी शुरुआत राज्य की बड़ी स्टील कंपनियों को स्मार्ट मीटर के दायरे में लाकर शुरू कर दी है। बिजली चोरी से जुड़े संभावित क्षेत्रों में विशेष तौर पर बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही यूपीसीएल के सभी कर्मचारी, अधिकारियों के घरों पर भी स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है। उत्तराखंड में 15.87 लाख उपभोक्ताओं के यहां बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू होते ही कुछ स्...