चक्रधरपुर, जनवरी 28 -- चक्रधरपुर। सेरसा चक्रधरपुर के तात्वाधान में सेरसा इकबाल संधु स्टेडियम में 28 जनवरी से प्रारंभ होने वाले 29 वां स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टुर्नामेंट को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल में कर्मचारियों के कार्यालयी के काम-काज का समय में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टुर्नामेंट को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मचारियों का काम काज 28 जनवरी (बुधवार) से 30 जनवरी (शुक्रवार) तक , 2 फरवरी (सोमवार) से 6 फरवरी (शुक्रवार) तक एवं 9 फरवरी (सोमवार) से 10 फरवरी (मंगलवार) सुबह 07.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...