जमशेदपुर, सितम्बर 1 -- जमशेदपुर। टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस 3 सितंबर बुधवार से अपडाउन में सरडीहा स्टेशन पर रूकेगी। यात्री सुविधा में दक्षिण पूर्व जोन से ट्रेनों के नए ठहराव वाले स्टेशनों में टाटानगर समेत चक्रधरपुर मंडल की दर्जनभर ट्रेनें भी शामिल हैं, जिसका ठहराव 1 सितंबर से बढ़ाया गया है। टाटानगर-एर्नाकुलम टाटानगर एक्सप्रेस बिसरा, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस सागरा, लोटापहाड़, कालुरा, जराईकेला, गरपोस, बिसरा, भालूलता, बामड़ा, बागडीह, सोनाखान, पौसेता, इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस सोनाखान, पोसैता, लोटापहाड़, कलुंगा, जराईकेला, धुतरा, बिसरा, आरा-दुर्ग एक्सप्रेस कांड्रा और बर्नपुर स्टेशन, पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस बिसरा व बस्ता, टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस बागडीही स्टेशन, हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस बागडीही, आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस खनु...