जमशेदपुर, नवम्बर 16 -- टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक (एमडी) टीवी नरेन्द्रन ने कहा कि टाटा स्टील की दूसरी तिमाही का रिजल्ट बेहतर आया है। यह बेहतर रिजल्ट न केवल इंडिया के सारे लोकेशनों का आया है, बल्कि विदेशों में भी बेहतर परफार्मेंस रहा है। हालांकि यूके का रिजल्ट संतोषजनक नहीं रहा। यह जानकारी टाटा स्टील के सीईओ और एमडी टीवी नरेन्द्रन ने शनिवार की शाम को गोपाल मैदान बिष्टूपुर में जनजातीय महोत्सव संवाद-25 के शुभारंभ के बाद पत्रकारों से कहीं। उन्होंने बताया कि अब भी स्टील इंडस्ट्री के सामने चुनौतियां काफी हैं। सबसे बड़ी चुनौती स्टील की कम कीमत की है। स्टील की कीमत सबसे नीचे है। उन्होंने कहा कि बाहर के देशों से आ रहे स्टील से कोई परेशानी नहीं है। परेशानी स्टील के अनफेयर प्राइस को लेकर है, जो बाजार को प्रतिस्पर्धी नहीं बनाता है। भारत इस मामले में ...