नई दिल्ली, अगस्त 6 -- भारत की हेलमेट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी स्टीलबर्ड हेलमेट्स (Steelbird Helmets) ने अपने लेटेस्ट इनोवेशन विंटेज 3.0 सीरीज को लॉन्च किया है। यह एक ओपन-फेस हेलमेट है जो मोटरसाइक्लिंग के स्वर्ण युग से प्रेरणा लेकर आज के राइडर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। भारत में क्रूजर बाइकिंग कल्चर और स्कूटर राइडिंग के बढ़ते चलन को देखते हुए एक स्टाइलिश समाधान के रूप में सामने आया है। 1970 के दशक के प्रतिष्ठित हेलमेट डिजाइनों से प्रेरित यह हेलमेट रेट्रो को एक आधुनिक दृष्टिकोण के साथ तैयार किया गया है। यह उन राइडर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो स्वतंत्रता, व्यक्तित्व और क्लासिक लुक को महत्व देते हैं। यह हेलमेट स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों में उत्कृष्ट है, जो बेहतर सुरक्षा, पूरे दिन की आरामदायक पहनावट और आधुनिक युग के अनुरू...