नई दिल्ली, जनवरी 15 -- स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी लेटेस्ट स्मार्ट राइडिंग टेक्नोलॉजी Base X के लॉन्च की घोषणा की। यह टेक्नोलॉजी डेली की राइडिंग को एक बिल्कुल नया अनुभव देने के लिए डिजाइन की गई है। स्टीलबर्ड फाइटर हेलमेट रेंज में इंटीग्रेटेड, Base X कनेक्टिविटी, कंट्रोल और अत्याधुनिक इनोवेशन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। यह आधुनिक राइडर्स के लिए स्मार्ट टेक्नोलॉजी लाने की स्टीलबर्ड की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। परफॉर्मेंस, पावर और प्रिसीजन वाले राइडर्स के लिए तैयार किया गया Base X, सेफ्टी से समझौता किए बिना कनेक्टेड रहने की सुविधा देता है।राइडिंग को नया आयाम देने वाले स्मार्ट फीचर्स Base X स्मार्ट सिस्टम चलते-फिरते सहज और हैंड्स-फ्री कंट्रोल के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें स्मार्ट पावर कंट्रोल मिलता है, जो मैग्नेटिक बकल...