धनबाद, अप्रैल 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सरायढेला स्टीलगेट में निर्माणाधीन दो मंजिला बूढ़ा बाबा मंडप थान शिव मंदिर का काम रोकने पर स्थानीय लोग भड़क गए। मंगलवार की दोपहर लोगों ने सरायढेला थाना पहुंचकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रस्टी के इशारे पर पुलिस ने मंदिर का काम रोका दिया। स्टीलगेट में लाखों की लागत से भव्य शिव मंदिर का निर्माण चल रहा है। ग्रामीण चाहते हैं ग्राउंड फ्लोर पर शिवलिंग की स्थापना हो जबकि मंदिर कमेटी में शामिल 37 ट्रस्टी सदस्यों ने प्रथम तल पर शिवलिंग की स्थापना का निर्णय लिया है। यहां पूर्व से शिव मंदिर था। ग्रामीणों के साथ हुए समझौते के बाद ट्रस्टी ने पुराने मंदिर को तोड़ कर यहां भव्य नया मंदिर का काम शुरू किया था। मंदिर के लिए दो मंजिला संरचना भी तैयार कर लिया गया है। इसी बीच ट्रस्टी सदस्यों ने मंदिर के दूसरे...