धनबाद, दिसम्बर 12 -- धनबाद, वरीय संवाददाता स्टीलगेट दुर्गा मंदिर प्रांगण में 13 से 19 दिसंबर तक भगवात कथा होगी। सात दिवसीय आयोजन का नाम हर के आंगन में हरि कथा दिया गया है। अनुष्ठान के लिए पंडाल और कथा व्यास के लिए मंच बनाया जा रहा है। गुरुवार को दुर्गा मंडप परिसर में कमेटी ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी गई। बताया कि वृंदावन के सुप्रसिद्ध कथा व्यास ललितवल्लभ नागार्च अपने मुखारविंद से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का अमृतपान कराएंगे। समिति के नयनकुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार को कलश यात्रा के साथ अनुष्ठान शुरू होगा। कलश यात्रा न्यू बैंक कॉलोनी से शुरू होकर गाजे-बाजे और झांकी के साथ कार्यक्रम स्थल तक जाएगी। प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक कथा होगी। कथा विश्राम के अगले दिन 20 दिसंबर को महाप्रसाद एवं भंडारा होगा। मुख्य यजमान न्यू बैंक कॉलोनी निव...