धनबाद, जून 3 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता शहर में छत विहीन गरीबों को छत देने के लिए केंद्र सरकार की आश्रयगृह योजना को लेकर एसएनएमसीएच और नगर निगम के बीच खींचतान शुरू हो गई है। स्टीलगेट में बने आश्रयगृह पर दावा ठोकते हुए एसएनएमसीएच ने निगम को उसे हैंडओवर करने के लिए पत्र लिखा है। वहीं दूसरी ओर नगर निगम निगम फंड से बनी योजना का हवाला देकर हैंडओवर देने से इंकार कर दिया है। स्टीलगेट में कृषि विभाग के पीछे नगर निगम ने पांच साल पहले 50 बेड के आश्रयगृह का निर्माण किया है। यह जमीन एसएनएमसीएच की है। नगर निगम ने इस जमीन के लिए पांच साल पहले एनओसी लिया था। अब मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर इस आश्रयगृह को हैंडओवर करने का आग्रह किया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय (एसएनएमएमसीएच) में लगभग...