बरेली, अप्रैल 9 -- सैकड़ों बसों पर हर रोज हजारों-लाखों मुसाफिरों को एक ठिकाने से दूसरे ठिकाने तक ले जाने वाले बस ड्राइवर तनाव में रहें, अवसाद में रहें, हाथ स्टीयरिंग पर हो लेकिन दिमाग कहीं और रहे, ये सबके लिए जानलेवा है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने बरेली रीजन में अपने चालकों के तनाव को दूर करने के लिए योग और आध्यात्म का सहारा लिया है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यशाला में योग गुरुओं के साथ-साथ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍वविद्यालय संस्था की बहनें चालकों को आध्यात्म के जरिए तनाव प्रबंधन सिखा रही हैं। प्रदेश में परिवहन निगम ही नहीं, बाकी विभागों में भी इस तरह का प्रयोग करने वाली यह पहली कार्यशाला है। परिवहन निगम बरेली रीजन के क्षेत्रीय कार्यशाला में चालकों को तनाव और नशा से दूर रखने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। योग गुरुओं के सा...