देवरिया, मई 1 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक बुधवार को विकास भवन स्थित गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी मानसून के दृष्टिगत बाढ़ से निपटने के लिए सभी विभागों की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। उन्होंने नाव मालिकों, नाविकों और गोताखोरों की सूची तैयार करने को कहा। बाढ़ के दौरान पेयजल संकट से बचाव के लिए इंडिया मार्का हैंडपंपों को ऊंचे प्लेटफार्म पर स्थापित करने के निर्देश दिए गए। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग को पूर्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं और टीकाकरणरत बच्चों की सूची तैयार करने को कहा गया। पशुपालन विभाग क...