शामली, जनवरी 7 -- शहर के उधम सिंह स्टेडियम रोड निवासी दर्जनों मोहल्लेवासियों ने प्रदर्शन कर विद्युत विभाग पर जांच कर रखे गए विद्युत ट्रांसफार्मरों को हटाने का आरोप लगाया है। उन्होंने सड़क पर रखे विद्युत ट्रांसफार्मर को न हटाने या वैकल्पिक व्यावस्था कराने की मांग की है। बुधवार को शहर के उधम सिंह रोड निवासी दर्जनों मोहल्लेवासियों ने समाजसेवी धर्मवीर निर्वाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। धर्मवीर निर्वाल ने बताया कि करीब 6 माह पूर्व उन्होने विद्युत विभाग के स्टीमेंट का 15 प्रतिशत जमा कर अपने निजी खर्च से तीन ट्रांसफार्मर लगाए थे। जिसके लिए उन्होने अपने निजी जमीन को रास्ते के लिए छोडा है, लेकिन एक महिला द्वारा झूठी शिकायत कर उक्त ट्रासफार्मर को हटाने की मांग की कर रही है, जिससे आसपास रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पडेगा। उन्होने ब...