जमशेदपुर, सितम्बर 10 -- जमशेदपुर एफसी को सोमवार को बड़ा बल मिला जब नाइजीरियाई सेंटर-बैक स्टीफन इज़े प्री-सीजन कैंप में शामिल हुए। 31 वर्षीय डिफेंडर नाइजीरिया से उड़ान भरकर पहुंचे और अब जापानी मिडफील्डर रेई ताचिकावा के साथ टीम के दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। पिछले सीजन में इज़े ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने लीग के 27 में से 23 मैच खेले, तीन गोल और एक असिस्ट दिया। उनकी मजबूत डिफेंसिव मौजूदगी के कारण जमशेदपुर एफसी इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल तक पहुंची और सुपर कप की उपविजेता रही। 2020 में क्लब से जुड़े इज़े इससे पहले बुल्गारिया के लोकोमोटिव प्लोवडिव और कजाकिस्तान के एफसी टोबोल के लिए खेल चुके हैं। वह नाइजीरिया की राष्ट्रीय टीम (सुपर ईगल्स) का भी हिस्सा रह चुके हैं। कैंप में शामिल होकर इजे ने कहा कि मुझे जमशेदपुर लौटकर खुशी हो रही ह...