दरभंगा, फरवरी 25 -- दरभंगा। डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में जख्मी मरीजों को टांका लगाने के लिए धागा उपलब्ध नहीं है। जख्मी मरीजों के पहुंचने पर उनके परिजनों को धागा खरीदने बाजार भेज दिया जाता है। इमरजेंसी विभाग में सड़क दुर्घटना में घायल होकर आ रहे मरीज को जख्म में टांका लाने के लिए टांका का धागा नहीं होने से परेशानी हो रही है। लहेरियासराय गुदरी बाजार से मारपीट में जख्मी होकर आए रोहित कुमार सिर में टांका लगाने के लिए सोमवार सुबह से भटक रहे थे। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में स्टाफ ने बताया कि टांका देने के लिए धागा नहीं है। धागा खरीदकर लाने के बाद ही टांका दिया जा सकता है। मरीज ने बताया कि जल्दबाजी में घर से पैसे लाना भूल गए। सिर में लगे जख्म में टांका लेने के लिए भटक रहे हैं। मालूम हो कि नए सर्जरी भवन में 17 फरवरी को इमरजेंसी शिफ्ट करने के स...