मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उद्यान्न रत्न किसान भोलानाथ झा ने कहा कि बीते दस वर्षों से बिहार में लीची के बाग पर स्टिंक बग कीट का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। यह बेतिया से शुरू हुआ था। उसके बाद मोतिहारी फिर मुजफ्फरपुर में फैल गया। अब यह कीट बिहार के बागानों में फैलने लगा है। वे सोमवार को मिठनपुरा चर्च रोड स्थित अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते इस कीट से निजात नहीं पाया गया तो लीची की फसल पर संकट आ जाएगा। बिहार में इससे चार हजार करोड़ का कारोबार और करीब एक लाख किसान प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि अभी लीची बागान के सुषुप्ता अवस्था में रहने का समय आ रहा है। टहनी में नये पत्ते हैं, इसी में नये मंजर आएंगे। लेकिन, अभी सभी टहनियों में स्टिंक बग का प्रकोप है, जिसके का...