चंदौली, जून 12 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर खानपान के स्टालों पर तैनात कर्मचारी ओवरचार्ज के भरोसे अपनी पगार निकालते है। स्टाल संचालकों के दबाव से कर्मचारी खानपान के सामानों में ओवरचार्ज कर यात्रियों की जेब ढीली करते है। वही दूर दराज के यात्री कम समय होने के कारण इसका विरोध भी नहीं करते। हालांकि कभी-कभी शिकायत मिलने पर संचालक उक्त कर्मचारी को हटाकर अपना पल्ला झाड़ लेते है। पीडीडीयू जक्शन के लगभग सभी प्लेटफार्मो पर चार से पांच खानपान के स्टाल है। जिसपर यात्रियों के खाने पीने का सामान बेचा जाता है। उक्त स्टालों पर तीन से चार कर्मचारी संचालकों की ओर से रखे गये है। स्टालकर्मियों का आरोप है कि संचालक अपने स्टाल रखने के लिए उनसे सेक्युरिटी मनी के नाम पर भारी भरकम धनराशि लेते है। इसके बाद मेडिकल फिटनेस देकर उन्हें काम पर रखते हैं...