पीलीभीत, नवम्बर 19 -- पीलीभीत। पीएमश्री ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा की ओर से जनपदस्तरीय करियर गाइडेंस मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उपाधि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दुष्यंत कुमार रहे। विशेष अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली राकेश कुमार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव कुमार ने करियर से संबंधित विशेष जानकारी छात्रों को प्रदान की। मेले में जनपद के समस्त राजकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा इंटरमीडिएट के बाद करियर में संभावनाओं एवं संभावित क्षेत्रों से संबंधित स्टाल लगाए, जिनमें उनके नोडल शिक्षकों द्वारा सहयोग किया गया। मुख्य अतिथि एवं समस्त अधिकारी ने विद्यार्थियों के स्टालों का अवलोकन करते हुए छात्रों से संप्रेषण किया तथा छात्रों की रोजगार संबंधी समस्याओं का निराकरण किया। साथ ही विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य...