मऊ, अक्टूबर 3 -- मऊ। नवरात्र पर्व के विदाई के दौरान नगर के बाल निकेतन तिराहे पर जायसवाल समाज की तरफ से लगातार 13 वर्षों से श्रद्धालुओं के लिए जलपान, शीतल पेयजल समेत अन्य इंतजाम किए गए थे। इस दौरान मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक इलामारन ने भी श्रद्धालुओं को जलपान कराया। साथ ही साथ लोगों से कानून व्यवस्था के बारे में भी जानकारी हासिल किए। जायसवाल समाज के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर जायसवाल ने बताया कि कैंप में ऑल इंडिया सेल्स एवं मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संगठन की तरफ से आकस्मिक स्वास्थ्य सेवा शिविर भी लगाया गया था। जायसवाल समाज की तरफ से 17 कुंतल हलवा और 250 पानी के जार श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराया गया था। इस अवसर पर प्रतीक जायसवाल, श्रीराम जायसवाल, दीपक जायसवाल, मुन्ना जायसवाल, नीरज जायसवाल, पंकज, नवीन, अमित, कन्हैयालाल, तेजप्रताप आदि उपस्थित रहे।

ह...