मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम मार्केट्स ट्रेड्स एसोसिएशन ने निगम प्रबंधन की ओर से स्टालों के नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू होने पर खुशी जताई है। एसोसिएशन के मुख्य संरक्षण मो. इश्तेयाक ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसके लिए नगर आयुक्त का विशेष तौर पर आभार जताया। कहा कि इससे निगम क्षेत्र में स्टॉल चलाने वाले दुकानों को काफी राहत मिलेगी। निगम के इस निर्णय से उनकी काफी पुरानी मांग पूरी हो गई है। अब दुकानदार बेफिक्र होकर व्यवसाय कर सकेंगे। कहा कि निगम के मार्केट के दुकानदार पिछले छह साल से इस आदेश का इंतजार कर रहे थे। कहा कि नवीनीकरण प्रक्रिया होने से सभी दुकानदार पंजीकृत हो जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...